हमीरपुर: नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
अच्छी व्यवस्था देखकर नोडल अधिकारी ने व्यक्त की प्रसन्नता
कोरोना महामारी व उसकी तैयारियों के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरारा / लेवल -1 कोविड-19 हॉस्पिटल कुरारा का आज शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी / सचिव/ महानिदेशक पर्यटन श्री रवि कुमार एनजी ने निरीक्षण किया। इस मौके पर बेहतर इंतजाम व साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था देखकर नोडल अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
निरीक्षण के दौरान कोई भी मरीज / संदिग्ध मरीज चिकित्सालय में भर्ती / मौजूद नहीं था ज्ञात हो कि जनपद के सभी मरीज बांदा मेडिकल कॉलेज भेजे जाते हैं ।
नोडल अधिकारी ने कहा कि चिकित्सक तथा अन्य मेडिकल स्टाफ आइसोलेटेड व्यक्ति / संदिग्ध मरीज के इलाज के समय पूरी सावधानी बरतेंगे। कहा कि पर्याप्त पीपीई किट ,एन95 मास्क की व्यवस्था तथा सेनेटाइजेशन हेतु जरूरी केमिकल आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने कोरोना हेतु बनाये गए सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि इस अस्पताल में कोरोना/ कोविड-19 के इलाज हेतु 21 बेड की व्यवस्था है दो अतिरिक्त बेड की व्यवस्था वर्तमान में मौजूद है।
नोडल अधिकारी ने कहा कि 1 – 2 वेंटिलेटर तथा अन्य सामान्य बेड की अतिरिक्त रूप से व्यवस्था किए जाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान नोडल अधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, बेड आदि की व्यवस्था ,शौचालय तथा अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा पुरुष व महिला आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड देखा जहां सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई । उन्होंने कहा कि अस्पताल के इर्द गिर्द / थोड़ा हटकर ओपीडी चलाने का प्रयास किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी , मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी , उप जिलाधिकारी सदर ,सीएमओ आर0के0सचान, तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।