छात्रों ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि
साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद वर्मा को 14वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। छात्रसंघ भवन परिसर में लगी प्रतिमा पर छात्र नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमरबहादुर यादव के संयोजन में पूर्व अध्यक्ष ठाकुर वर्मा,राजेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व छात्रसंघ महामंत्री रामगोपाल अन्ना की प्रतिमा की सफाई की गई।
छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव ने कहाकि ठाकुर प्रसाद वर्मा जिस रीति नीति व मूल्यों की लड़ाई लड़ वंचितों को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे, मौजूदा समय में ऐसे लोगों का अभाव है। छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने ठाकुरप्रसाद वर्मा को कमजोर पिछड़ों के लिए संघर्ष करने वाला बताया। पूर्व अध्यक्ष अमर यादव ने दिवंगत वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, आभासकृष्ण यादव, हरिशंकर यादव छोटू आदि छात्र नेता मौजूद रहे।