देश में कोरोना के कुल 2.27 लाख एक्टिव मामले, बीते 24 घेटों के दौरान 20 हजार मरीज हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6.25 लाख को पार कर गई है। अच्छी बात यह है कि इसमें से 3.79 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के कुल 2.27 लाख एक्टिव मामले हैं। वहीं, बीते 24 घेटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 20,903 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सार्वधिक 20,903  नए मामले सामने आए हैं, जबकि 379 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है। इसमें से 2 लाख 27 हजार 439 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 18,213 हो गई है।

92 लाख नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना नमूनों की जांच के लिए फिलहाल 1,065 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। इनमें 768 सार्वजनिक क्षेत्र में जबकि 297 निजी क्षेत्र में हैं। प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या में तेज गति से वृद्धि हो रही है। 25 मार्च को यह 1.5 लाख थी और अब यह प्रतिदिन तीन लाख से अधिक है। आईसीएमआर ने कहा कि दो जुलाई को करीब 2,41,576 नमूनों की जांच की गई। इस तरह जांच की कुल संख्या बढ़ कर 92 लाख 97 हजार 749 पहुंच गई है।

24 घंटे में 8,108 मरीज स्वस्थ

महाराष्ट्र में गुरुवार को 6328 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 125 लोगों की मौत भी हो गई। यह पहला ऐसा मौका है जब राज्य में इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 8178 हो गई है। 24 घंटे के भीतर राज्य में 8,108 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 1,01,172 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 77,260 सक्रिय मामले हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker