UK में कोरोना के 510 एक्टिव केस, अबतक 42 संक्रमितों की हो चुकी मौत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस अब हारता दिख रहा है। प्रदेश में पहली बार मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 80.60 फीसद पहुंच गया है। यही नहीं, मरीजों के दोगुने होने की अवधि भी 57.56 दिन हो गई है। हर दिन जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा डिस्चार्ज हो रहे हैं। गुरुवार को भी 37 नए मामले आए, तो 88 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए।

प्रदेश में अब तक कोरोना के 2984 मामले आए हैं, जिनमें 2405 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 510 एक्टिव केस हैं। कोरोना पॉजिटिव 27 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। जबकि, 42 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें सहारनपुर निवासी 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई है। उन्हें 28 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुजुर्ग मधुमेह, फेफड़ों की समस्या और हृदय रोग से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 1242 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 1205 की रिपोर्ट नेगेटिव और 37 केस पॉजिटिव हैं। नैनीताल में सर्वाधिक 17 मामले आए हैं।

इनमें 13 पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। तीन लोग दिल्ली से लौटे हैं, जबकि एक की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। ऊधमसिंहनगर में भी 16 और मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दो लोग पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। छह अन्य नोएडा, पांच दिल्ली और एक-एक व्यक्ति बिजनौर, कुवैत व दक्षिण अफ्रीका से लौटा है। अल्मोड़ा, पौड़ी और देहरादून में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। यह सभी दिल्ली से लौटे लोग हैं।

 

संक्रमण ने चिंता बढ़ाई, रिकवरी रेट से राहत

राजधानी देहरादून में कोरोना के संक्रमण ने लॉकडाउन से लेकर अनलॉक 1.0 तक पांच फेज में हर स्तर पर परीक्षा ली। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को यहीं दर्ज किया गया और पहला कंटेनमेंट जोन भी यहीं बना। इसके बाद जमातियों के संक्रमण ने भी दून की व्यवस्थाओं को चुनौती दी। इस पर दून ने काबू पाया ही था कि प्रवासियों की आमद, निरंजनपुर सब्जी मंडी, एम्स ऋषिकेश में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामलों ने नई परेशानी खड़ी कर दी। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि दून ने न सिर्फ इस सबका डटकर मुकाबला किया, बल्कि कोरोना को हर मोर्चे पर मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जून में संक्रमण का ग्राफ जहां अधिकतम 366 फीसद पर पहुंचा, वहीं मरीजों के ठीक होने की दर ने रिकॉर्ड 1350 फीसद का आंकड़ा छू लिया।

दो और कंटेनमेंट जोन किए गए समाप्त

दून के दो और कंटेनमेंट जोन गुरुवार को समाप्त हो गए। अब कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 15 रह गई है। समाप्त कंटेनमेंट जोन में जॉन ढाबा कैंट रोड मोथरोवाला व क्लेमेंटटाउन के विवेक विहार के क्षेत्र शामिल है। लगातार 28 दिन तक यहां कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने के आने के बाद पाबंदी समाप्त की गई।

 

अपर निदेशक ने कर्मचारियों के साथ कराया कोरोना टेस्ट

शिक्षा विभाग में बेहतर पहल करते हुए गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने 56 कर्मचारियों के साथ कोरोना टेस्ट करवाया। उन्होंने बताया कि अनलॉक शुरू होने के पहले दिन से ही दफ्तर में किसी न किसी कार्य से बाहरी लोगों का आनाजाना हो रहा है। एहतियातन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर कोरोना की जांच करवाई गई। पहले दिन कुल 57 लोगों की जांच हुई। शुक्रवार को करीब 40 और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने गढ़वाल मंडल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य बनाकर पूरे दफ्तर की कोरोना जंाच करवाने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker