पीएमओ के मुताबिक, 2,923 वेंटिलेटर हो चुके तैयार, पीएम केअर्स फंड से प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपये अलॉट
कोरोना महामारी से जारी लड़ाई के लिए पीएम केअर्स फंड से 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे 50 हजार मेड इन इंडिया वेंटीलेटर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा पीएम केअर्स फंड से 1000 करोड़ रुपये की राशि प्रवासी मजदूरों के कल्याण लिए जारी की गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, अब तक 2,923 वेंटिलेटर तैयार किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,340 वेंटिलेटर पहले ही राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में वितरित किए जा चुके हैं।