कोरोना संक्रमण में दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बना भारत
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने पहली बार 10 हजार के आंकड़े को पार किया है।
कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2.97 लाख से ज्यादा हो चुकी है, इसी के साथ भारत अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा देश बन चुका है। भारत से ज्यादा केस अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस में ही हैं। इन तीनों देशों में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो गया है।
दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं। यहां अब तक 20.74 लाख केस आ चुके हैं। सबसे अधिक केस के मामले में ब्राजील दूसरे, रूस तीसरे, भारत चौथे और ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है। ब्राजील में 7.87 लाख, रूस में 5.02 लाख केस हैं।
ब्रिटेन में 2.91 लाख केस हैं. केस की तरह मौत के मामले में भी अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां 1.15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन (41,279) दूसरे, ब्राजील (40,276) तीसरे, भारत (करीब 8100) चौथे और रूस (6532) पांचवें नंबर पर है।
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 396 मरीजों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,102 हो गई है। गुरुवार को कोरोना के 9,996 नए केस सामने आए थे जबकि 357 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 141842 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 8498 मरीजों की मौत हो गई है और 147194 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।