सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने दिया पकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नापाक हरकत एक बार फिर भारी पड़ी है। बीते कुछ दिन से जारी सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब भारतीय सेना ने दिया है। गुरुवार रात को भारतीय सेना ने एलओसी से सटी 10 पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी संकट के दौर में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाक सेना की ओर से एलओसी घाटी में आतंकियों की घुसपेठ कराने के लिए लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है।

टीओआई के मुताबिक, 2019 में 16 सालों में सबसे ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन हुआ था लेकिन 2020 में पाकिस्तान उससे भी आगे बढ़ता दिख रहा है। 2019 में जहां कुल 3168 बार सीजफायर का उल्लंघन किया

वहीं इस साल अभी 6 महीने भी पूरे नहीं हुए और पाकिस्तान की तरफ से 2027 बार सीज फायर का उल्लंघन हो गया है। पाकिस्तान ने पिछले साल जनवरी से लेकर मई तक जहां 1140 बार सीज फायर का उल्लंघन किया था वहीं इस साल शुरूआती पांच महीनों में 1913 बार सीज फायर का उल्लंघन कर दिया है.

यह पहली बार नहीं हैं, जब भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पहले पिछले साल भारतीय सेना ने सीमा पार स्थित आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया था. इसमें कई आतंकी मारे गए थे।

इससे भी पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायुसेना के इस हवाई हमले में काफी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मारे गए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker