देश भर में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 357 लोगों ने गंवाई जान

पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है।

कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है।

इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 8 हजार 102 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है।

कोरोना से सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 94 हजार को पार कर गया है। इसमें से 3438 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी राज्य में 46 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां कुल मरीजों की संख्या करीब 37 हजार है और 326 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 17 हजार से अधिक एक्टिव केस है।

वहीं, दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 33 हजार के करीब पहुंच गया है। अभी कुल मरीजों की संख्या 32 हजार 810 है, जिसमें 984 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 19 हजार 581 एक्टिव केस हैं. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से अधिक है, जिसमें 1347 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 610 हो गई है, जिसमें 259 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी 11 हजार 610 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 321 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 4418 एक्टिव केस है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker