ऐसी महिलायें कभी नहीं बन पाती माँ, पढ़े पूरी खबर
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत को प्रेम, दांपत्य सुख, यौन सुख और संतान सुख का प्रतिनिधि माना जाता है और शुक्र पर्वत की स्थिति, इस पर मौजूद विभिन्न् प्रकार के चिन्हों के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की लव लाइफ कैसे रहेगी। ज्योतिषों के अनुसार इस पर्वत पर मौजूद चिन्हों के जरिए संतान सुख की स्थिति पता लगाई जा सकती है।
महिलाओं के हाथ में होती है ये रेखा:
किसी स्त्री की हथेली में शुक्र पर्वत पर यदि रेखाओं का गहरा जाल बना हुआ है तो यह गर्भपात का संकेत है।
मणिबंध रेखा से कोई रेखा निकलकर शुक्र पर्वत पर जाए और वहां जाकर वह किसी आईलैंड की तरह आकार ले तो यह गर्भपात का संकेत देती है।
यदि मणिबंध रेखा से कोई रेखा निकलकर शुक्र पर्वत पर जाए और उल्टा कर्व बनाए तो ऐसी स्त्री को गर्भधारण करने में समस्या आती है और उसे संतान प्राप्ति बहुत समय बाद होती है।
किसी स्त्री के हाथ में जीवन रेखा से टूटकर कोई रेखा शुक्र पर्वत तक जाए तो महिला को गर्भ धारण संबंधी परेशानी आती है और ऐसी महिला को यूरीन इंफेक्शन और गर्भ से जुड़ी परेशानियां आती रहती है।