नहीं थम रहा कोरोना का कहर 24 घंटे में 9983 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9983 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 206 मरीजों की मौत हो गई है। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 56 हजार 611 हो गई है. शनिवार को कोरोना के 9971 नए केस सामने आए थे जबकि 287 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 125381 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 7135 मरीजों की मौत हो गई है और 124094  लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।

देश में ​कोविड-19 से अब तक कुल 7135 मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा मौत के मामलों में महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से 3060 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद गुजरात में 1249, मध्य प्रदेश में 412, दिल्ली में 761, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, राजस्थान में 240, तमिलनाडु में 269, तेलंगाना में 123 और आंध्र प्रदेश में 75 मामले आए हैं। कर्नाटक में अब तक 61 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 51, जम्मू कश्मीर में 41 मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 620 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,087 हो गई है।  जिसमें 2,830 सक्रिए मामले हैं, जबकि 1216 मामले ठीक हो चुके हैं। यूपी में अब तक कोरोना से 41 जान गंवा चुके हैं।

बिहार में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 5000 को भी पार कर गई है। रविवार की रात सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 98 और नए मामले पाए गए हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5070 पर पहुंच गई है। वहीं, इस महामारी की वजह से अब तक प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker