BSNL के इस प्लान में हर दिन पाएं 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए हर दिन नए-नए प्लान पेश करता है. ऐसे में अगर आप ज़्यादा डेटा देने वाला प्लान तलाश रहे है तो बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ऐसा प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। खात बात ये है कि कंपनी के 3GB डेटा वाले प्लान की कीमत भी ज़्यादा नहीं है।
अगर बात करें हर दिन 3 जीबी डेटा वाले बीएसएनएल के सबसे सस्ता प्लान की तो इसकी कीमत सिर्फ 78 रुपये है। BSNL के इस 78 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को Eros Now इंटरटेनमेंट सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 78 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 8 दिन की है।
प्लान की वैलिडिटी में हुआ बदलाव
इसके अलावा हाल ही में BSNL ने अपना 300GB ऑफर करने वाला CS337 प्लान सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है, जो कि पहले जून में खत्म होने वाला था। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 40Mbps की स्पीड से 300GB डेटा मिलता है। कंपनी अपने 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की उपलब्धता को 9 सितंबर 2020 तक बढ़ाया है, जो कि 10 जून को एक्सपायर होने वाला था। लेकिन यूज़र्स के बीच इसकी मांग को देखते हुए कंपनी ने इसकी उपलब्धता को बढ़ाने का फैसला किया है।
बीएसएनएल के ‘300GB Plan CS337’ वाले प्लान में 300GB डेटा लीमिट तक 40Mbps तक की स्पीड मिलती है। लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड घटकर 1Mbps हो जाती है। कंपनी का प्लान कोलकाता, सिक्किम और पश्चिम बंगाल सर्कल में उपलब्ध है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है।