देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 2,16,919 पहुची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 36 नए मामले मिले हैं।

इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 3,597 से बढ़कर 3,633 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक कुल 42,42,718 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 1,39,485 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने सुप्रीम कोर्ट के में एक याचिका दायर कर कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों को हुई समस्याओं और दुखों का मुद्दा उठाया है और हस्तक्षेप की मांग की है.

पश्चिम बंगाल में बीते चौबीस घंटे के दौरान 396 नए मरीज सामने आए हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले 31 मई को सबसे ज्यादा 371 मामले सामने आए थे। इस दौरान दस लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 263 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि मंत्रालय के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में एहतियाती उपायों के तहत एक सूची जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अब से बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगी, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker