हमीरपुर : अवैध खनन पर FIR
हमीरपुर। चंदवारी घुरौली के मौरम खंड संख्या 26/ 5 के पट्टाधारक द्वारा अपनी सीमा से बाहर खंड संख्या 26/ 6 में बालू/ मौरम का अवैध खनन करने पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के निर्देश पर खनिज निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सुसंगत धाराओं में संबंधित पट्टा धारक पर एफ आई आर दर्ज कराया है।
ज्ञात हो कि अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अवैध खनन की जांच करने हेतु उप जिलाधिकारी सरीला, पुलिस क्षेत्राधिकारी सरीला एवं खान अधिकारी हमीरपुर की तीन सदस्यीय संयुक्त टीम बनाई थी जिसकी रिपोर्ट में अवैध खनन होना पाया गया। अब एफ आई आर के अलावा संबंधित पट्टाधारक से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
वहीं मौदहा से लौटते समय जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा बेतवा पुल पर एक ओवरलोड ट्रक दिखाई देने पर जिलाधिकारी ने ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं तथा ट्रक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्दगी में दिया गया है ।
संवाददाता