रामायण की ‘सीता’ ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ शेयर की पुरानी इमेज
रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर फेमस हुईं दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वो लगातार शो से जुड़ी पुरानी यादें शेयर कर रही हैं। दीपिका चिखलिया ने इस शो के बाद राजनीति में भी कदम रखा। दीपिका ने बीजेपी के टिकट पर बड़ौदा से चुनाव जीता था, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति छोड़ दी।
अब दीपिका ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में वो बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संग नजर आ रही हैं। तस्वीर में वो लालकृष्ण आडवाणी को नमस्कार करती दिखीं। इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- Namaskar.
दीपिका की उस तस्वीर में पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी। मेरे साथ दाएं हाथ के कोने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, मैं और चुनाव के इनचार्ज नलिन भट्ट।
Namaskar 🙏 pic.twitter.com/FO3Lea4DMB
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) June 1, 2020