दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या 19844 पहुँची : स्वास्थ्य विभाग
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 1744 मरीज लापता हैं। यह मरीज कहां उपचाराधीन हैं? इसके बारे में दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन भी जानकारी नहीं दे पा रहा है।
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लेकर दिल्ली सरकार हर दिन हेल्थ बुलेटिन जारी करती है। 31 मई को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 10893 मरीज ऐसे हैं जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इन मरीजों का अस्पतालों से लेकर होम आइसोलेशन तक में उपचार चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के ही अनुसार दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 2586, स्वास्थ्य केंद्रों में 158, कोविड निगरानी केंद्र में 624 और 5781 मरीज होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।
ऐसे में इन सभी मरीजों को जोड़ते हैं तो आंकड़ा 9149 मिलता है जबकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 10893 सक्रिय केस हैं।
इन 1744 लापता मरीजों के बारे में जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग से भी संपर्क किया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों से जबाव नहीं मिल सका।
दरअसल लॉकडाउन के चौथे चरण से ही राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढने लगी है। पिछले चार दिन में स्थिति यह है कि एक हजार से ज्यादा मरीज रोजाना मिल रहे हैं।
ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या भी सर्वाधिक है। दिल्ली में कुल संक्रमित 19844 में से 8478 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जबकि 473 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल आधे से ज्यादा सक्रिय केस अपने अपने घरों में आइसोलेशन में है।
जानकारी के अनुसार कोविड अस्पतालों में भर्ती 2586 में से 251 मरीज गंभीर हालत में हैं। इनमें से 208 आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 43 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
एम्स के ट्रामा और झज्जर कैंपस को मिलाकर सर्वाधिक 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। लोकनायक अस्पताल और एम्स के दोनों केंद्र में क्रमश: 674 और 685 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को लेकर स्पष्टता होना बेहद जरूरी है।
अगर आंकड़ों के गणित पर गौर करें तो कुल मरीजों की संख्या में एक्टिव, मौत और डिस्चॉर्ज केस शामिल होते हैं। ऐसे में एक्टिव केस ही अगर लापता हैं तो सीधेतौर पर यह गंभीर मुद्दा है।
दिल्ली में कुल मरीज 19844, मौत 473, डिस्चॉर्ज 8478, (सक्रिय) एक्टिव केस 10893 (2586 अस्पताल, 158 स्वास्थ्य केंद्र, 624 निगरानी और 5781 उपचाराधीन), बुलेटिन में जानकारी 9149 एक्टिव केस, लापता सक्रिय मरीज 1744