सोनू सूद ने प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए जारी किये वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों जिस तहर से प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए आए है उससे वो देशवासियों के चहेते बन गए हैं।
सोनू सूद को इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं। इस दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया पर लगाता एक्टिव है और पल पल के अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही वो फैंस के साथ भी जुड़े हुए और उनके संपर्क में हैं।
सोशल मीडिया पर कई लोग अपने भाइयों से मिलने को बेताब हैं और ऐसे में सोनू ने हर भाई को भाई से मिलाने की तैयारी की है।
सोनू ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वह वादा करते हैं कि जल्द ही फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने परिवारों से मिलेंगे। सोनू ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वह वादा करते हैं कि जल्द ही फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने परिवारों से मिलेंगे।
सोनू सूद इस काम में कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए पने कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किए हैं।
सोनू ने ट्वीट कर कहा, “मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें। आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं। हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी. धन्यवाद।”