कोरोना वायरस: देश में 24 घंटों में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में अबतक कोरोना (COVID-19) के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए हैं। देश में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 38 हजार को भी पार गई है, साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं।
देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल मामले 1,38,845 पहुंच गए हैं। 77,103 एक्टिव मामले हैं यानी उनका इलाज चल रहा है। कोविड-19 से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,021 हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक कुल 57,721 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 41.57 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 24 घंटे में अबतक कोरोना के सबसे ज्यादा 6,977 नए केस दर्ज हुए। इसके अलावा मौत का आंकड़ा 154 दर्ज किया गया।
भारत के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अकेले इसी राज्य में कोरोना के कुल मामले 47,190 पहुंच गए हैं। 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 2,608 नए मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,577 हो गया है।
दुनियाभर में कोरोना के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 54 लाख पहुंच गए हैं। इससे 3 लाख 45 हजार जानें भी जा चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि हालांकि 21 लाख 7 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं।