Vodafone यूजर्स के लिए अच्छी खबर मात्र 98 रुपये वाले प्लान में मिलेगा ये शानदार ऑफ़र
टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने पिछले दिनों अपने लोकप्रिय RedX प्लान की कीमत में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की थी, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी निराशा हुई। वहीं अब कंपनी अपने यूजर्स को राहत देते हुए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने 98 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है और अब यूजर्स 6GB एक्स्ट्रा डाटा बिल्कुल फ्री प्राप्त कर सकेंगे। आइए जानते 98 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे डिटेल से।
Vodafone Idea का 98 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कंपनी ने रिवाइज किया है और अब इसमें 6GB एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया जा रहा है। यह कंपनी का ऐड-ऑन डाटा प्लान है और जिन यूजर्स का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है कि वह इसे रिचार्ज करवाकर आराम से वीडियो और मूवी का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि यह कंपनी का डाटा प्लान है और इसमें आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
ये एक ऐड-ऑन डाटा प्लान है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। अगर आप इसे अपने मौजूदा प्लान में एक्टिव करवाते हैं तो भी यह आपके प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी काम करेगा।
जब तक इसकी वैलिडिटी समाप्त नहीं होती आप आराम से इसका डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अब यूजर्स इस प्लान में कुल 12GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। जबकि पहले इसमें 6GB डाटा दिया जा रहा था। वहीं 6GB एक्स्ट्रा डाटा ऐड होने के बाद 12GB डाटा मिलेगा।
बता दें कि Vodafone के 98 रुपये वाले प्लान को फिलहाल कुछ ही सर्किल्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें दिल्ली, मुंबई आंध्र प्रदेश, केरल और यूपी ईस्ट शामिल है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में यह अन्य सर्किल्स में भी उपलब्ध होगा।