सेंसेक्‍स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 9 हजार के नीचे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को मीडिया के सामने मुखातिब हुए।  इस दौरान उन्‍होंने रेपो रेट कटौती, ईएमआई मोहलत समेत कई बड़े ऐलान किए। हालांकि, इसका शेयर बाजार पर कोई असर नहीं दिखा।

इसके उलट शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है। शक्‍तिकांत दास की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद सेंसेक्‍स 350 अंक तक लुढ़क कर 30 हजार 600 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था तो इसी तरह निफ्टी में 60 अंकों की गिरावट आई और यह 9100 अंक के नीचे था।

अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने के बीच एफएमसीजी और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 114 अंक चढ़ गया। यह लगातार तीसरा सत्र रहा जब बाजार में तेजी रही।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 39.70 अंक या 0.44 प्रतिशत लाभ के साथ 9,106.25 अंक पर बंद हुआ।

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 1.94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एक्सचेंज ने 51.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एनएसई को भेजी सूचना में बीएसई ने कहा कि जनवरी से मार्च 2020 तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 155.79 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 182.08 करोड़ रुपये रही थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker