RBI ने लोन की किश्त चुकाने में छूट की स्कीम 3 महीने बढ़ाई, रेपो रेट 0.40% कम किया गया
नई दिल्ली. आम आदमी और कारोबारियों की आर्थिक स्थिति पर लॉकडाउन के असर को देखते हुए आरबीआई ने आज अहम घोषणाएं कीं। आरबीआई ने गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोन की किश्त चुकाने में मार्च में जो 3 महीने की छूट दी गई थी, उसे 3 महीने और बढ़ा रहे हैं।
यानी यह स्कीम अगस्त तक रहेगी। प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट 0.40% कम किया गया है ताकि लोन और सस्ते हों। रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंकों को आरबीआई से कर्ज मिलता है। बैंको सस्ता कर्ज मिलेगा तो वे अपने ग्राहकों के लिए भी ब्याज में कमी करेंगे।
कोरोनावायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है। जिस कारण आरबीआई लगातार हालात पर नजर रख रहा है। इकोनॉमी के सभी सेगमेंट पर हमारी टीम की नजर है। फरवरी में हमने कहा था कि कोरोना की वजह से ग्लोबल ग्रोथ में गिरावट आएगी। तब से आरबीआई ने लिक्विडिटी के मोर्चे पर कई फैसले लिए।