COVID-19 मरीज़ों का कुल आंकड़ा 1,06,750 पहुंचा, बीते 24 घंटे में सामने आये ज्यादा मामले
भारत में कोरोनावायरस (Corona virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,06,750 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5611 नए मामले सामने आए हैं और 140 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामला सामने आए हैं।
हालांकि, राहत की बात यह है कि 42,298 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 39.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में आंकड़ा 37 हजार के पार
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 37 हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2127 नए मामले सामने आए और इस दौरान 76 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 37136 पहुंच गया है।
वहीं, मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,411 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 22,563 हो गई। मुंबई में आज 43 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 800 पर पहुंच गया है।