बिना शादी किये इस तरह खुश रहते हैं सलमान खान
सलमान खान भले ही उम्र की हाफ सेंचुरी क्रॉस कर चुके हों, लेकिन 54 की ऐज में भी यह ऐक्टर शादी के सवाल को टालता ही दिखता है। दबंग खान उन सब लोगों के लिए करारा जवाब हैं, जो कहते हैं कि खुशी शादी के बाद ही मिलती
इंडियन सोसायटी में अगर किसी बात पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है, तो वह है शादी। एक उम्र में पहुंचने के बाद लड़का हो या लड़की, दोनों पर ही परिवार से लेकर रिश्तेदार और यहां तक कि आस पड़ोस वाले भी शादी को लेकर सवाल करने लग जाते हैं। यकीनन बीटाउन स्टार्स को भी इस स्थिति से जरूर गुजरना पड़ा होगा। हालांकि, कुछ स्टार्स ने सोसायटी के अनुसार ‘सही उम्र’ में शादी न कर इस बात को साबित किया कि इसके बिना भी जिंदगी को खुलकर और खुशी से जिया जा सकता है। इनमें से एक सलमान खान भी हैं, जो हमेशा ही अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते आए हैं। अगर आपका भी फिलहाल शादी करने का कोई मूड न हो, तो इस स्टार की लाइफ से आप भी हैपी रहने के टिप्स ले सकते हैं।
काम पर ध्यान देना
बॉलिवुड के दबंग खान का नाम भले ही कई हसीनाओं से जुड़ा हो, लेकिन वह अभी भी अनमैरिड ही हैं। उनसे अक्सर सवाल भी किया जाता है कि आखिर वह शादी कब करेंगे? जिसे वह हमेशा हंसते हुए टाल देते हैं। सलमान इस तरह के सवालों का लोड लेने की जगह फिल्म शूटिंग और बिजनस को आगे बढ़ाने पर ध्यान लगाते हैं। यह उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाए रखने में मदद करता है।
दूसरे क्या कहते हैं? क्या सोचते हैं? इस बात से भला आपको क्यों फर्क पड़े? इसकी जगह अपनी पूरी एनर्जी सपने को पूरा करने और काम में सफलता हासिल करने पर लगाएं। लोग शादी की बात करना जारी रखें, तो गुस्सा होने की जगह सलमान की तरह हंसकर बात टाल दें। यह उनके लिए साफ इशारा होगा कि उनकी बात आपके लिए कितनी वैल्यू रखती है और कितनी नहीं।
दोस्तों के साथ समय बिताना
सलमान खान भले ही बीटाउन के ‘ऐंग्री यंग मैन’ माने जाते हों, लेकिन यह भी फैक्ट है कि वह दूसरों की मदद काफी ज्यादा करते हैं। कोई फाइनेंशल क्राइसेस से गुजर रहा हो या फिर किसी को बॉलिवुड में डेब्यू करवाना हो, सलमान दोनों ही स्थिति में मदद के लिए हाजिर रहते हैं। यहां तक कि वह गरीबों की भी काफी मदद करते हैं। लॉकडाउन में भी उन्होंने अनाज पहुंचाने से लेकर लोगों की बड़ी आर्थिक मदद भी की है।
दूसरों की मदद करना हमेशा मेंटल पीस देता है। यह आपको पॉजिटिव एनर्जी से भर देता है, जो आपकी नेगेटिव एनर्जी को कंट्रोल कर नाकारात्मक भावों को मन में आने से रोकता है। अगर कोई जरूरतमंद है, तो उसकी मदद करने से हिचकिचाएं नहीं।
परिवार के लिए प्यार
सलमान के पास जितनी दौलत है उससे वह न जाने कितने घर ले सकते हैं, लेकिन वह अभी भी अपने माता-पिता और भाइयों व उनकी फैमिली के साथ ही रहते हैं। अभी भी उनके पास वन रूम सेट ही है। सलमान अपनी फैमिली के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं, यही वजह है कि उनके बुरे वक्त में भी उनकी बहनों से लेकर सभी घरवाले ढाल बन जाते हैं। यह उन्हें मुश्किलों से लड़ने में मदद करता है।
अगर आपका परिवार आपके साथ है, तो दुनिया की कोई परेशानी आपको तोड़ नहीं सकती। फैमिली से मिलने वाला निस्वार्थ सपोर्ट और प्यार इमोशनल स्टेबल होने में मदद करता है। कई स्टडीज में सामने आ चुका है कि ऐसे लोग जो अपनी फैमिली के क्लोज नहीं है, वे डिप्रेशन या स्ट्रेस की समस्या से ज्यादा जूझते हैं। यानी शादी हो या न हो, अपनी फैमिली को भरपूर प्यार दें, जिसके बदले में आपको खुशी ही खुशी मिलेगी।
दोस्तों के साथ समय बिताना
सलमान के पास भले ही वाइफ या बच्चे न हों, जिनके साथ टाइम स्पेंड कर वह वर्क प्रेशर को भूल सकें, लेकिन उनके पास दोस्त काफी हैं। यह ऐक्टर यारों का यार है। उनके दोस्तों की लिस्ट में सिर्फ फेमस सिलेब्स ही नहीं बल्कि ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनके बारे में दुनिया को शायद ज्यादा पता भी न हो। इनके साथ रहना सलमान को खुशी के पल इंजॉय करने का मौका देता है।
जो लोग शादी की बात करते हैं, उनमें से ज्यादातर ऐसे होते हैं जो खुद शादीशुदा होते हुए भी दोस्तों की कंपनी में ही खुद को ज्यादा स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं। अब आप खुद ही सोच लीजिए कि क्या चिल आउट करने के लिए पार्टनर होना जरूरी है या फिर दोस्त?
हॉबी और फिटनेस को टाइम देना
सलमान खान फ्री होने पर पेटिंग कलर्स से या फिर चारकोल पेंटिंग करना पसंद करते हैं। वहीं खुद को फिट रखने के लिए यह ऐक्टर वर्कआउट की भी बिल्कुल नागा नहीं करता है। आप भी अगर अनमैरिड हैं, तो खुद को क्वॉलिटी टाइम देने के लिए अपनी हॉबी को जरूर जारी करें। साथ ही खुद को फिट बनाए रखने के लिए एक्सर्साइज भी जरूर करें, ताकि जब आपका मन शादी का हो, तब तक भी आप ऐसे फिट बने रहें कि सलमान की तरह आप भी उम्र को मात दे दें।