सिनेमाघर छोड़, फिल्मों के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज से नाराज थिएटर्स मालिक
डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का ऐलान हुआ है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना इस फिल्म में स्टार हैं। इस बात से अब थिएटर मालिक नाराज हो गए हैं। डायरेक्टर शूजित सरकार की ये फिल्म 12 जून को रिलीज की जानी है और इस बात से INOX मल्टीप्लेक्स खुश नहीं है।
बिना प्रोडक्शन हाउस या फिल्म का नाम लिए INOX ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि ऐसा करना काफी असहज करने वाला है. इसमें लिखा गया है, ‘INOX एक प्रोडक्शन हाउस के अपनी फिल्म को थिएटर के बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले की निंदा करता है। प्रोडक्शन हाउस का ऐसा फैसला करना असहज और चकित करने वाला है।’
INOX ने कहा कि सिनेमाघर और कंटेंट बनाने वाले लोग हमेशा से ही साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम करते आए हैं। जहां एक के काम से दूसरे को पैसे कमाने को मिलते हैं। आगे लिखा है, ‘इस मुश्किल समय में ये देखना बुरा लग रहा है कि पार्टनर्स हमारी सहमति से बनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं रख रहे हैं। जब सभी को कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री को उसके बेहतर दिन वापस दिलाने चाहिए। ‘
गुरूवार को हुआ था गुलाबो सिताबो की रिलीज का ऐलान
इसके साथ ही INOX ने सभी कंटेंट बनाने वालों से थिएटर में फिल्म रिलीज ना करने का फैसला नहीं करने का आग्रह किया। बयान में आगे लिखा है, ‘INOX सभी कंटेंट क्रिएटर्स को थिएटर की रिलीज ना छोड़ने का आग्रह करता है। हमारे साथ रहें और खिड़की से टिकट खरीदने की पुरानी प्रक्रिया को जिन्दा रखें। ये हम सभी के लिए बेस्ट है।’