जून-जुलाई में कोरोना वायरस चरम पर : एम्स डायरेक्टर
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमणके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को इनकी कुल संख्या बढ़कर 52952 हो गए हैं। साथ ही देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1783 हो गई है।
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान डायरेक्टर डॉ0 रणदीप गुलेरिया ने देश में इसके और बढ़ने की आशंका जताई है। उनके अनुसार कोविड 19 अभी खत्म होने वाला नहीं है, जून और जुलाई में यह देश में चरम पर होगा। इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामने आएंगे।