मौसम विभाग ने PoK, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद को बताया भारत का हिस्सा
बुलेटिन में भी किया शामिल
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department- IMD)ने पूरे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम की जानकार जारी की है। आइएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहापात्रा ने गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद को भी मौसम बुलेटिन में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ये भारत भी भारत के हिस्से हैं इसलिए हमने मौसम बुलेटिन में शामिल किया है।
उन्होंने बताया कि आइएमडी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल के लिए मौसम बुलेटिन जारी कर रहा है और इन देशों में आने वाले समय में मौसम काफी खराब रहने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से हमने अपने क्षेत्रीय बुलेटिन में इस जानकारी का उल्लेख करना शुरू कर दिया है।
आइएमडी की तरफ से यह नया बदलाव मंगलवार से किया गया है जम्मू-कश्मीर के पूरे डिवीजन के मौसम का पूर्वानुमान विभाग अब अपनी वेबसाइट पर उत्तर-पश्चिम भारत के फोरकास्ट में देता है। इस नए बदलाव के बाद लद्दाख को भी जम्मू-कश्मीर से अलग एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में दर्शाया जा रहा है।