तेलंगाना में रहेगा 29 मई तक लॉकडाउन
रात में पूरे राज्य में जारी रहेगा कर्फ्यू
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी।
पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने यह जानकारी दीण् हालांकि ग्रामीण और नगर पालिका क्षेत्रों में छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केसी राव ने कहा, हम राज्य में 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने जा रहे हैं। हम निश्चित रूप से इसे गंभीरता से लागू करेंगे। रात में पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जाएगा। किसी भी कीमत पर, शाम 7 बजे से पूरी सख्ती से कर्फ्यू लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,096 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 628 लोगों का इलाज हो चुका है। 439 लोगों का इलाज जारी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।