अन्य राज्याें में फंसे श्रमिकों को वापस लाएगी योगी सरकार

14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके अपने श्रमिक एवं मजदूराें काे चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

– सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में बनाए रखने के निर्देश

– हाॅटस्पाॅट का ‘यू0पी0 माॅडल’ काफी लोकप्रिय

– प्रत्येक जनपद में काेविड तथा नाॅन-कोविड अस्पताल चिन्हित किये जाए

– टेलीमेडिसिन के द्वारा टेली कंसल्टेन्सी प्रदान करने के इच्छुक डाॅक्टरों की फाेन नम्बर युक्त सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण काे नियंत्रित करने के लिए लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया है। उन्हाेने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोराेना वायरस काे नियंत्रित करने केउद्देश्य से लागू किये गये लाॅकडाउन के निर्णय की विश्व में सराहना हाे रही है। उन्हाेने सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में बनाए रखने के निर्देश भी दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आवास पर आहूत बैठकों में कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे  उन्होंने कहा कि
प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्राें काे हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित करते हुए
संक्रमण से बचाव के लिए अपनायी जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हाे
रही है। हाॅटस्पाॅट का यह ‘यू0पी0 माॅडल’ काफी लोकप्रिय हुआ है। यह निरन्तर सुनिश्चित किया जाए कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों  में केवल मेडिकल, सेनिटेशन तथा हाेम डिलीवरी टीमें ही जाएं।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके अपने प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों काे चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सूची तैयार की जाए, जिसमें
सम्बन्धित राज्य में स्थित प्रदेश के मजदूरों का विवरण दर्ज हो। ऐसे लोगो की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए सम्बन्धित राज्य सरकार को इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी।

प्रदेश की सीमा तक सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा इन्हें लाये जाने के बाद ऐसे लोगोंको बस द्वारा इनके जिले में भेजा जाएगा। यह लोग जिस जनपद में जाएंगे, वहां 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। इसके लिए शेल्टर हाेम/आश्रय स्थल को खाली कर सेनेटाइज किया जाए। शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं, ताकि इन लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था हो सके। 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरी करने वालों को राशन की किट व एक हजार रुपये के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

राज्य ब्यूरो। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker