कोरोना कहर : 26 नौसैनिक कोरोना के चपेट में

खंगाली जा रही है सभी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री

कोरोना की रिपोर्ट मिलते ही नौसेना ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। ट्रैक किया जाएगा कि ये नौसैनिक किन-किन लोगों से मिले थे और उन सभी का टेस्ट किया जाएगा। ये मामला उस दौरान सामने आया है, जब दुनिया भर की नेवी में ये महामारी फैल रही है। अमेरिका में एक एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस थेडोर रूजवेल्ट में करीब 500 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं फ्रांस नेवी को भी करोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
संक्रमित नौसैनिकों में से 25 तो आईएनएस आंग्रे कॉम्प्लैक्स में ही रह रहे हैं, जबकि एक शख्स अपनी मां के साथ उनके घर में रह रहा है। सूत्रों ने बताया कि नौसैनिक की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अब नेवी के रेसिडेंशियल एकोमोडेशन में रह रहे सभी लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। पूरे आईएनएस आंग्रे पर लॉकडाउन कर दिया गया है और इसे संक्रमण जोन घोषित कर दिया गया है।
सैन्य बल में अब तक मिला ये सबसे बड़ा मामला है। भारतीय सेना में भी इसके 8 मामले सामने आए थे। पिछले सप्ताह ही नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने एक वीडियो मैसेज में कहा था कि शिप और सबमरीन में रहने वाली नौसैनिक इस वायरस से बचकर रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी जैसे हालात पहले कभी नहीं देखे गए। इसका असर भारत समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker