बेटे इब्राहिम के ओल्ड मैन कहने पर सैफ अली खान ने कहा- बड़ा होना मुझे परेशान नहीं करता है
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले सैफ अली खान अपने लुक्स के लिए हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं. वहीं उनका बेटे इब्राहिम के बारे में बात करें तो वह लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन उनका छोटा बीटा तैमूर अक्सर सुर्ख़ियों में आ जाता है. ऐसे में आपको याद हो तो कुछ दिन पहले इब्राहिम ने पापा सैफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी और उस तस्वीर में जो उन्होंने कैप्शन लिखा था वह खूब सुर्ख़ियों में रहा था. जी दरअसल इब्राहिम इस तस्वीर में सैफ के साथ थे और उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ‘मैं और ओल्ड मैन.’
अब हाल ही में इब्राहिम के इसी पोस्ट पर सैफ ने प्रतिक्रिया दी है. जी हाँ, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘ये बहुत मजाकिया था. बड़ा होना मुझे परेशान नहीं करता है. सही बात ये है कि मैं इब्राहिम का बूढ़ा आदमी हूं. लेकिन मैं फिट रहने और अपने सबसे अच्छे दिखने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं. मैं बूढ़े आदमी जैसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा हूं.’ वहीं जब सैफ से इब्राहिम के बॉलीवु़ड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि मैं उसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगा या नहीं. यह एक विकल्प है और फिल्में निश्चित रूप से करियर का विकल्प हैं. वह स्पोर्टी है और नौकरी करने के बजाए फिल्मों में आना पसंद करता है.’
इसी के साथ इब्राहिम को सुझाव देने के सवाल पर सैफ ने कहा कि ‘अब दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी है. मैं उससे कहना चाहता हूं कि वह फिल्मों का चुनाव सही तरीके से करे.’ वैसे इब्राहिम के बारे में बात करें तो वह अपनी बहन और अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अक्सर उनके साथ देखा जाता है. इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन उनकी बहन सारा आए दिन लाइमलाइट में ही रहती हैं.