निर्भया गैंगरेप चारों दोषियों को फांसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हुआ न्याय….
तिहाड़ जेल में आज निर्भया गैंगरेप और मर्डर के चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. देशभर में लोग दोषियों की फांसी का जश्न मना रहे है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि आज न्याय हुआ. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका बहुत महत्व है.
पीएम मोदी ने क्या कहा है?
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’न्याय हुआ, महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है.’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘’हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए और जहां समानता और अवसर पर जोर हो.’’
आज महिलाओं के न्याय का दिन- डॉ हर्षवर्धन
पीएम मोदी से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा, ‘’सत्यमेव जयते! एक मां आज जीत गई! वो मां जो हर दिन रोई, हर पल निराश हुई, लेकिन जिसने निर्भया बेटी को इंसाफ दिलाने की जंग नहीं छोड़ी. आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.ऐसे जघन्य अपराध का दुस्साहस करने वाले कांप उठे. आज महिलाओं के न्याय का दिन है
दोषियों को फांसी की सजा हर अपराधी के लिए एक संदेश- स्मृति ईरानी
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है, ‘’मैं इस दिन का अभिवादन करती हूं कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला है. निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा हर अपराधी के लिए एक संदेश है कि एक दिन कानून आपको पकड़ लेगा.’’