भारतीय शेयर बाजार खुले बढ़त के साथ फिर कुछ ही देर में आई गिरावट
भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में थोड़ी देर बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 389.75 अंक की बढ़त के साथ 30,968.84 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 31,101.77 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 121.40 अंक की बढ़त के साथ 9,088.45 पर खुला है। खबर लिखते समय निफ्टी-50 के 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे। इसी बीच प्राइवेट सेक्टर के IndusInd Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।
IndusInd Bank के शेयरों का भाव लगभग 37% तक लुढ़ककर करीब छह वर्ष के न्यूनतम स्तर 382.55 रुपये पर आ गया। बाजार में कमजोर परिस्थितियों एवं AGR मामले में टेलीकॉम कंपनियों को राहत नहीं मिलने से बैंक के शेयरों में यह भारी गिरावट देखने को मिली।
बुधवार दोपहर 1:25 बजे सेंसेक्स 4.33 फीसद या 1324.35 अंक की गिरावट के साथ 29,254.74 पर ट्रेंड कर रहा था और निफ्टी 4.37% या 391.85 अंक की गिरावट के साथ 8,575.20 पर ट्रेंड कर रहा था।
बाजार खुलने के बाज सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी देर बढ़त दिखी और उसके बाद दोनों लाल निशान पर आ गए। बुधवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 134.54 अंक की गिरावट के साथ 30,444.55 पर और निफ्टी 34.30 अंक की गिरावट के साथ 8,932.75 पर ट्रेंड कर रहा था।
सेंसेक्स बुधवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसद या 46.55 अंक की बढ़त के साथ 30,625.64 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 0.84 फीसद या 75.50 अंक की बढ़त के साथ 9,042.55 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखते समय तक निफ्टी अधिकतम 9,127.55 अंक तक गया।
बीएसई के शेयरों का हाल (12 बजे)
एनएसई के शेयरों का यह रहा हाल (12 बजे)
सेक्टोरल सूचकांकों का यह रहा हाल (12 बजे)
भारतीय रुपया
भारतीय रुपया आज बुधवार को भी बढ़त के साथ खुला है। यह एक डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की बढ़त के साथ 73.98 पर खुला है। गौरतलब है कि रुपया मंगलवार को 74.24 पर बंद हुआ था।
क्रूड ऑयल
क्रूड ऑयल की कीमतों में बुधवार सुबह मामूली बढ़त देखने को मिली। बुधवार सुबह क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई का फ्यूचर भाव 0.66 फीसद या 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 27.53 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.39 फीसद या 0.40 डॉलर की तेजी के साथ 29.14 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।