भारत में दिखने लगा है कोरोना वायरस का जानलेवा असर, महाराष्ट्र में कोरोना से हुई तीसरी मौत
चीन के जानलेवा कोरोना वायरस का असर अब भारत में दिखने लगा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में हुई इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायस से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अभी 127 मरीज संक्रमित बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आए है. यह सभी नागरिक विदेशी हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में संख्या बढ़कर 44 हो गई और देश भर में कोरोना के विदेशी मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है.