हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी ने सिंगर और एक्टर वीर साहू से कर ली है सगाई
हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना ने हरियाणा के सिंगर और एक्टर वीर साहू से शादी कर ली। हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन काफी दिनों से सपना और वीर साहू के रिलेशन की खबरें वायरल हो रही हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने कहा था, ‘वीर साफ दिल के इंसान हैं। हम दोनों पहली बार 2015-16 में एक अवॉर्ड शो में हुई थी। जब मैंने पहली बार वीर को देखा था तो मुझे लगा था कि वह बहुत खडूस हैं। फिर हम दूसरे अवॉर्ड शो में मिले। हालांकि उस वक्त भीड़ ज्यादा होने की वजह से हमारी बातचीत नहीं हो पाई थी।’
सपना ने बताया था, ‘इसके बाद जब हम तीसरी बार मिले तो हमारी थोड़ी बातचीत हुई। मैंने सोचा कि हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं तो हम दोनों को बात करनी चाहिए। इसके बाद हम बात करने लगे और एक दूसरे को समझने भी लगे।’
वहीं वीर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि सपना उनके लिए सपना नहीं हैं।
बता दें कि वीर को हरियाणा का बब्बू मा न कहाजाता है।