कोरोनो वायरस के कहर से राजस्थान में 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर, जिम बंद
राजस्थान सरकार ने कोरोनो वायरस की वजह से 30 मार्च 2020 तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर, जिम को बंद रखने का फैसला किया है.
इस बात की जानकारी आधिकारियों ने शुक्रवार को ली. हालांकि, स्कूल और कॉलेज में चल रही परीक्षाएं जारी रहेंगी. बता देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई और ये फैसला लिया. अधिकारियों ने कहा कि संगीत कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया हैं.
इसी के साथ अशोक गहलोत ने लोगों से सीमित संख्या में मेहमानों को शादी और अन्य कार्यों के लिए आमंत्रित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले भारत में 85 मामले हो गए हैं, और इसकी वजह से दो लोगों की जान जा चुकी है. राजस्थान के आलावा दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिए हैं.
हरियाणा: हरियाणा से जुड़े 5 एनसीआर जिलों और हरियाणा राज्य के सभी स्कूल- कॉलेजोंऔर विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टी.
जम्मू: सभी शैक्षणिक संस्थान निजी और सरकारी दोनों 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश.
मध्य प्रदेश: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद.
श्रीनगर: सभी स्कूल कॉलेज ट्यूशन सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
केरल: 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद.
कर्नाटक: सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद.
यूपी: स्कूल 22 मार्च तक बंद (उन स्कूलों में आदेश लागू नहीं होगा जहां परीक्षाएं चल रही हैं.
बिहार: सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दे दिया है.
पंजाब: स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी कर दी है.