KGF के अभिनेता यश ने अपनी बेटी आयरा के साथ की फोटो की शेयर, देखे क्या है खास इस फोटो में

साउथ के मशहूर एक्टर और ‘केजीएफ: चैप्टर 1 (KGF Chapter 2)’ के अभिनेता यश (Yash) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी आयरा (Ayra) भी नजर आ रही हैं. खास बात तो यह है कि फोटो में नन्ही आयरा अपने पापा यश को घूरती हुई दिखाई दे रही हैं.

फोटो शेयर कर एक्टर ने बताया कि बेटी आयरा का यह गुस्सा उसके समर कट की वजह से है. आयरा और यश की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B9lrfW8HAgW/?utm_source=ig_embed

‘केजीएफ (KGF)’ स्टार यश (Yash) ने अपनी बेटी के साथ इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आयरा: पापा मुझे मालूम है कि यह गर्मी है, लेकिन इतना तो पक्का है कि यह समर कट नहीं है.” अपने कैप्शन के जरिए यश ने अपनी बेटी के एक्सप्रेशन को बखूबी बयां किया. बता दें कि फोटो में यश की बेटी आयरा उन्हें गुस्से में घूरती हुई नजर आ रही हैं, वहीं यश भी फोटो में बेटी के तरफ देख रहे हैं. यश ने इससे पहले भी आयरा के साथ अपनी कई फोटो और वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी काफी क्यूट एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/B6x5edxHS_y/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B5kjLwpH58L/?utm_source=ig_embed

बता दें कि यश (Yash) और उनकी पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने साल 2016 में शादी की थी वहीं आयरा ने साल 2018 में उनकी दुनिया में कदम रखा. वर्क फ्रंट की बात करें तो यश इन दिनों ‘केजीएफ पार्ट 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस बार फिल्म में यश के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. बता दें कि यश की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ ने भी लोगों का खूब दिल जीता था, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था.

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker