UP : झगड़े में साथ नहीं देने पर भतीजे की चाकू मारकर कर हत्या
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले होली के दिन झगड़े में साथ न देने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की चाकू मारकर कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कप्तानगंज इलाके के बेलवा उर्फ बेचन प्रसाद का गांव में एक व्यक्ति से विवाद हो गया था।
इसके बाद बेचन घर आकर अपने भतीजे अनिल प्रसाद से झगड़े में साथ नहीं देने से नाराज़ हो कर उसे भला बुरा कहने लगा। विरोध करने पर बेचन आग बबूला हो गया और घर के अंदर से चाकू से अनिल के सीने और पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस बेचन और उसके दो पुत्रों दुगेर्श और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।