तीन साल की बच्ची के साथ पड़ोस के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म
हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है. इस मामले में यहाँ के बड़हलगंज इलाके के एक गांव में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है. खबर मिली है कि आरोप लगाया गया है कि पड़ोसी श्रवण निषाद ने खेत में गई बच्ची को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने भी उसकी मां की शिकायत को आधार बनाकर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दायर कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 50 साल के आरोपित की पत्नी की मौत हो चुकी है और उसकी कोई औलाद भी नहीं है.
वहीं 6 दिन पहले तीन साल की बच्ची अपने ननिहाल में आई थी और बीते शुक्रवार को आसपास के बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय में गई थी. पुलिस के मुताबिक इस दौरान ही वह प्राथमिक विद्यालय के पीछे खेत में गई थी तभी आरोपित श्रवण भी वहां गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. उसी दौरान उधर से गुजर रही गांव की एक महिला ने देखा खेत में बदहवास रो रही बच्ची है तो उसने बच्ची को घर पहुँचाया. उसके बाद बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना बताई.
इस मामले में पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है. एसपी दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, ‘मां की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.’