भिगोए हुए किशमिश का सेवन करने से होते हैं कई लाभ, जाने इसके फायदे और नुकसान के बारे में
किशमिश के फायदे (Benefits Of Raisins) कई होते हैं, लेकिन क्या आप भीगे हुए किशमिश के फायदों के बारे में जानते हैं. किशमिश शरीर में आयरन की कमी (Iron Deficiency) को दूर करने के साथ खून बढ़ाने (Raise Blood) में भी मदद कर सकते हैं. किशमिश को सूखा खाने की बजाय भिगोकर खाने से ज्यादा लाभ हो सकते हैं. किशमिश को भिगोकर खाने (Soak Raisins And Eat) से लीवर हेल्दी रखा जा सकता है. किशमिश का पानी (Raisin Water) खून को साफ करने में मददगार हो सकता है. किशमिश का पानी रोजाना पीने से आपको कब्ज (Constipation), एसिडिटी (Acidity) से राहत मिल सकता है. रोजाना किशमिश खाने से दिल को भी हेल्दी रखा जा सकता है. किशमिल से कोलेस्ट्रॉल (Raisin For Cholesterol) को भी कंट्रोल में रखा जा सकता है. किशमिश में कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जिसे भिगोकर खाने से उसमें मौजूद शक्कर की मात्रा कम हो सकती है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. किशमिश में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से राहत दिला सकते हैं. किशमिश में आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर की पर्याप्त मात्रा होती है. यहां जानें भीगे हुए किशमिश के फायदे…
किशमिश भिगोकर खाने के फायदे | Benefits Of Eating Soaked Raisins
किशमिश का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप रात को पानी में किशमिश भिगोकर रख दें और सुबह फूल जाने पर किशमिश को खाएं. भीगे हुए किशमिश में आयरन, पोटाशियम, कैल्शियम, मैग्नेशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा इसमें नेचुरल शुगर होती है जो नुकसान नहीं पहुंचाती है. अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें पाया जाने नाला पोटैशियम तत्व हाइपरटेंशन से बचाव करने में फायदेमंद हो सकता है.
1. ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए किशमिश नेचुरल तरीकों में से एक हो सकता है. किशमिश ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए रामबाण हो सकता है. इसमें पाया जाने नाला पोटैशियम तत्व हाइपरटेंशन से बचाव कर सकता है.
2. खून की कमी को करेगा पूरी
खून की कमी को दूर करने के लिए किशमिश काफी फायदेमंद माना जाता है. किशमिश में आयरन काफी मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह एनीमिया से बचाव करने में भी फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा इसमें कॉपर भी होता है जिससे रेड ब्लड सेल्स बनते हैं और खून कमी को रोका जा सकता है.
3. पाचन शक्ति बढ़ाए
स्वस्थ रहने के लिए पाचन शक्ति का बेहतर होना जरूरी होता है. ऐसे में किशमिश का सेवन करने से आपकी पाचन शक्ति बेहतर हो सकती है. किशमिश का नियमित मात्रा मे सेवन करने से डाइजेशन की समस्या से राहत मिल सकती है. रात को एक गिलास पानी में किशमिश को भिगोकर रख दें और सुबह भीगे हुए किशमिश का सेवन कर पाचन को बेहतर कर सकते हैं.
4. इम्यूनिटू बढ़ाने में असरदार
भीगे हुए किशमिश का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है. अगर आप इम्यूनिटी को मजबूत करना चाहते हैं तो भीगो कर किशमिश को खाने और इसका पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
5. बॉडी डिटॉक्स करे
बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए किशमिश का सेवन कर सकते हैं. हमारे शरीर को समय-समय पर डिटॉक्स करने की जरूरत होती है ऐसे में सुबह खाली पेट भीगे हुए किशमिश का सेवन करने से शरीर को साफ किया जा सकता है. किशमिश के पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकाला जा सकता है.
6. कब्ज से दिलाए राहत
किशमिश का सेवन करने से कब्ज से राहत मिल सकती है. अगर आप पेट की समस्याओं से परेशान रहते हैं तो रोजाना सुबह भीगे हुए किशमिश का सेवन करें. कई लोगों को कब्ज की शिकायत होती है इससे राहत पाने का सबसे नेचुरल तरीका किशमिश का सेवन हो सकता है.
ये होते हैं किशमिश के नुकसान
किशमिश का सेवन हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन जिस तरह से हर किसी चीज की अति बुरी होती है उसी तरह से किशमिश का ज्यादा सेवन करने से भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है. किशमिश में फ्रुक्टोज़ के साथ-साथ ग्लूकोज़ भी भरपूर मात्रा में होता है जो वजन को बढ़ा सकती है. जरूरत से ज्यादा सेवन करने से सांस में दिक्कत, उल्टी, डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं.