आईसीएआर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) के तहत एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 1 जून को करेगी. जो स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं वे एनटीए (National Testing Agency) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के एंट्रेंस एग्जाम का ये 25वां संस्करण है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस एंट्रेंस एग्जाम को दूसरी बार आयोजित कर रही है. बता दें कि आईसीएआर (Indian Council of Agricultural Research) को ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन एग्रीकल्चर (AIEEA) के नाम से भी जाना जाता है.
ये हैं एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
– इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के लिए सिर्फ एक ही एंट्रेंस एग्जाम होगा. इस टेस्ट के नंबर्स के आधार पर ही उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा.
– एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार जो सब्जेक्ट्स सेलेक्ट करेंगे उनसे उन्हीं में से सवाल पूछे जाएंगे.
– हर एक उम्मीदवार को परीक्षा के लिए 3 सब्जेक्ट्स सेलेक्ट करने होंगे.
– परीक्षा में उम्मीदवारों से 50 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे.
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. अगर एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी उम्मीदवार से कोई गतली हो जाती है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह एक बार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. याद रखें कि फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार 25 अप्रैल से 2 मई तक ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकेंगे. एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 15 जून को जारी किया जाएगा.