राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में छह लोगों को लिया गया हिरासत में
मेट्रो परिसर में प्रतिबंधित है प्रदर्शन
यह घटना सुबह लगभग 10:52 बजे घटित हुई. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने नारा लगाने वालों को ‘यात्रियों’ के रूप में संदर्भित करते हुए कहा कि मेट्रो कर्मचारियों और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ‘उन्हें पकड़कर आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए तुरंत दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया’. दिल्ली मेट्रो परिसर में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है.
उत्तर पूर्व जिले में 7,000 जवान तैनात
लगातार बढ़ती जा रही है हिंसा के शिकार लोगों की संख्या
दिल्ली हिंसा के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42 तक पहुंच गया. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तक गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) में 38, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में तीन और जग परवेश चंद्र अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. हिंसा और उपद्रव में अभी तक 275 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.