JNU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और नौ अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी देने को लेकर गायक और संगीत निर्देशक विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. डडलानी ने ट्वीट किया, ‘AAP ने सरकार की गलतियों की आलोचना करने वाले लोगों के रूप में शुरुआत की. AAP के अधिकांश समर्थक अब भी वही लोग हैं और अभी भी वही काम करते हैं. हममें से कुछ, बड़े जोखिम में हैं.’
आम आदमी पार्टी के बड़े समर्थक माने जाने वाले डडलानी ने अपने ट्वीट में साथ ही लिखा, ‘हम उस राजनीतिक परंपरा का भी तिरस्कार करते हैं जो महज वोट/ छवि और फायदे को देखकर सही और गलत का फैसला करती है.’ उन्होंने कन्हैया कुमार सहित विभिन्न छात्रों के खिलाफ देशद्रोह चलाए जाने के फैसले की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और यह सरासर गलत है.’
विशाल डडलानी का ट्वीट
बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने शुक्रवार को कन्हैया, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और जेएनयू के अन्य पूर्व छात्रों मुजीब टैटू, खालिद भट, जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों उमैर गुल, पत्रकार बशारत अली के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. आरोपियों ने कथित रूप से 9 फरवरी, 2016 को एक जुलूस का नेतृत्व किया था और एक कार्यक्रम के दौरान जेएनयू परिसर में कथित रूप से देशविरोधी नारे लगाए थे.
केजरीवाल सरकार के इस फैसले से नाराज़ डडलानी ने इसके साथ ही केजरीवाल से कहा, ‘कन्हैया गिरफ्तार होने से पहले क्या कह रहा था? आप खुद देखें. मुझे बताएं कि क्या आप इसमें कोई देशविरोधी बात सुन रहे हैं.’