विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, इस बात से चिंतित है दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने भारतीय निशानेबाजी संघ से स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उनके देश के खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल है जो घातक कोरोना वायरस के चपेट में है।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को भेजे पत्र में कोरिया निशानेबाजी महासंघ के महासचिव योंगजी ली ने कहा कि उनके निशानेबाज 15 से 26 मार्च के बीच होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं।
ली ने कहा, ‘कोरिया के अधिकतर खिलाड़ी नई दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में न्यूनतम क्वालीफाईंग मानक हासिल करना चाहते हैं। हालांकि खिलाड़ी और अधिकारी इस बात को भी लेकर चिंतित हैं कि हो सकता है कि उन्हें इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं मिले।’ उन्होंने कहा, ‘कृपया कोरोना वायरस के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करें।’
ली ने कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों के टिकट बुक करा दिए गए हैं और उनका वीजा शुल्क का भी भुगतान कर दिया गया है।