‘सूर्यवंशी’ का फैन्स बेसब्री से कर रहे इंतजार, बदली रिलीज डेट, अब 24 मार्च को होगी रिलीज
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह साल 2020 में रिलीज होने वाली एक खास फिल्म है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में अक्षय कुमार ने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं। शूटिंग इसकी बैंकॉक में हुई है।
अब फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर एक बात सामने आ रही है। फैन्स इस फिल्म को थिएटर्स में अब पहले देख सकेंगे। फिल्म 27 मार्च की जगह 24 मार्च को रिलीज होनी तय की गई है। यानी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके द्वारा उन्होंने अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी है।
https://www.instagram.com/p/B87zoP-p-fX/?utm_source=ig_embed
पोस्ट करते हुए सभी ने लिखा है कि क्राइम के लिए समय नहीं है क्योंकि आ रही है पुलिस। सूर्यवंशी फिल्म 24 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#Sooryavanshi NEW release date finalized… Will release worldwide on Tuesday, 24 March 2020 evening [6 pm onwards]… Also, #Sooryavanshi will be screened *all night* from Tuesday, 24 March 2020 in theatres in Mumbai. #SooryavanshiOn24thMarch pic.twitter.com/UvSbjFThRo
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
इसी के साथ फिल्म के मेकर्स ने एक और एलान किया है, वह ये कि फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को सामने आने वाला है। इसके लिए अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार समेत कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी काफी एक्साइटेड हैं।