राम मंदिर ट्रस्ट में संतों को सम्मान दें: नरेंद्र गिरी
विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र ने रविवार को श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों ने राममंदिर ट्रस्ट को लेकर चर्चा की। इस दौरान विहिप नेता नितिन गौतम और अजय शर्मा भी मौजूद रहे।
श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए संतों ने अनेकों बलिदान किए हैं। कहा कि संत महापुरुषों की एकजुटता के बल पर ही श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। काफी आंदोलनों व जद्दोजहद के बाद ही करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्थाओं के सम्मान में फैसला हुआ। कहा कि केंद्र सरकार को अवश्य ही राममंदिर ट्रस्ट में संतों को उचित स्थान देना चाहिए था।
संत समाज भगवान श्रीराम के आदर्शों को देश दुनिया में प्रसारित करते चले आ रहे हैं। मंदिर निर्माण की लड़ाई में संत महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में सरकार को राममंदिर ट्रस्ट में मुख्य रूप से संतों को उचित स्थान व सम्मान देना चाहिए था। कहा कि तीनों वैष्णव अणी अखाड़ों के श्रीमहंतों के साथ साथ एक जगद्गुरु रामानन्दाचार्य को भी ट्रस्ट में शामिल किया जाए। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या में बनने वाला श्रीराम मंदिर है। मंदिर की भव्यता व सुन्दरता अलोकिक होनी चाहिए। निर्माण से पूर्व संतों से मंदिर निर्माण की रूपरेखा पर विचार किया जाए। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र ने कहा कि सभी धर्माचार्यों व संत महापुरुषों को ट्रस्ट में पूरा सम्मान दिया जाएगा। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य रूप से निर्माण होना चाहिए। ऐसी सबकी मंशा है।