HPPSC answer key 2020: HPS और एएस प्री परीक्षा की आंसर की जारी

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन मे एचपीएसऔर एएस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आंसर की हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। 

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की HPS और AS परीक्षा का आयोजन 9 फरवकी को किया गया था। अगर आंसर की पर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो आपत्ति दर्ज की जा सकती हैं। आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। आपत्ति इस पते he HPPSC, Nigam Vihar, Shimla-171002 upto 15-02-2020
पर भेजनी होंगी। इसके अलावा 15 फरवरी के बाद किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

इस तरह डाउनलोड करें HPPSC  HPS and AS answer key

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।

इसके बाद ANSWER KEY OF THE HPSAS (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2019 HELD ..

ON 9/02/2020

पर क्लिक करें। दी हुई जानकारी सब्मिट करें और आंसर की डाउनलोड करें। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker