Amazon Prime Video पर फरवरी महीने में आ रही हैं ये खास फिल्में और Web Series

फरवरी का महीना भले ही छोटा हो लेकिन Amazon Prime Video पर यह काफी बड़ा साबित होने वाला है। इस महीने एक से एक फिल्में और Web series प्राइम वीडियो पर देखने को मिलने वाली हैं। कम दर की वजह यह ओटीटी प्लेटफॉर्म तेजी से भारत में लोकप्रिय हो रहा है। इस बात की नजाकत समझते हुए प्राइम वीडियो ने अपने कंटेंट में किसी तरह का समझौता नहीं करने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में फरवरी माह के प्रोग्राम कैलेंडर में आपको कई सुपरहिट फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। मान सकते हैं कि धमाकेदार शुरुआत होने वाली है रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 2’ से।

22 फरवरी को भी एक बड़ी फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी। ये फिल्म है पिछले साल की आखिरी रिलीज Good Newwz। इस सुपरहिट फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी ने काम किया था। इस फिल्म से ठीक एक दिन पहले Web series रिलीज होगी, नाम है Hunters Season 1।

अंग्रेजी फिल्मों की बात करें तो 27 फरवरी को Overcomer आएगी। 2 फरवरी को Once Upon A Time In Hollywood आ चुकी है। साउथ इंडियन फिल्मों में कई नाम इस महीने जुड़ रहे हैं। रजनीकांत की ‘दरबार’ भी आप 23 फरवरी से यहां देख सकते हैं।

International Originals

Hunters Season 1 – 21st Feb

All Or Nothing Season 5- 7th Feb

If You Give a Mouse a Cookie Valentine’s Day Special Season 1 (Kids) – 7th Feb

If You Give a Mouse a Cookie Season 2A (Kids) – 14th Feb

If You Give a Mouse a Cooke Halloween’s Special S1 (Kids) – 14th Feb

IN TV

Life Is Good (Stand Up Special By Ashish Shakya) – 7th Feb

Afsos-7th Feb

Indian Movies

Avane Sriman Narayana (Kannada) – 2nd Feb

Iddari Lokam Okate (Telugu) – 3rd Feb

Thrissur Pooram (Malayalam) – 5th Feb

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker