पोर्न स्टार जेसी जेन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को पीटा, घरेलू हिंसा में गिरफ्तार
अमेरिकी पोर्न स्टार जेसी जेन (Jesse Jane) को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्न अभिनेत्री जिनका वास्तविक नाम सिंडी टेलर है, उनको 29 जनवरी को ओकलाहोमा के में मूर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि जेसी जेन की उनके प्रेमी के साथ हुई हाथापाई के दौरान अभिनेत्री ने कथित तौर पर उनके चेहरे पर मुक्का मारा था, जिससे उनकी आंखें सूज गई थीं। इसके अलावा उनके ब्वॉयफ्रेंड के हाथों पर कटने के निशान भी पाए गए हैं।
उनके बॉयफ्रेंड ने दावा किया वे दोनों रात को शराब पी रहे थे और दूसरे दिन जब वे उठे तो उन्होंने देखा कि जेन उनकी दवाइयां फेंक रही थी।
जब 39 वषीर्य पोर्न अभिनेत्री को उन्होंने रोकने की कोशिश की तो कथित तौर पर अभिनेत्री ने उन पर स्टोरोएड लेने का आरोप लगा कर हमला कर दिया। जेन को क्लीवलैंड काउंटी जेल भेज दिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।