25 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हुए शुरू, 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से बिहार भर में इंटरमीडिएट की  की वार्षिक परीक्षा 2020 शुरू हुई। सभी जिलों में आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 13 फरवरी तक चलने वाले इस परीक्षा में कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार से 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं। 

 

अररिया और फारबिसगंज में 25 परीक्षा केंद्र 
कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से अररिया में इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 शुरू हुई। परीक्षा के लिए अररिया और फारबिसगंज में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 18 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। केंद्र के दो सौ मीटर दूरी तक धारा 144 लागू है। करीब नौ बजे तक सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। प्रवेश पत्र की जांच और सघन तलाशी के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया। एक बेंच डेक्स पर दो परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनुक्ति की गई है। दूसरी पाली की परीक्षा एक बजकर 45 मिनट से शुरू होगी। डीईओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।

सुपौल में सख्ती के बीच शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
सुपौल जिले के 25 परीक्षा केंद्रों  पर सोमवार से सख्ती के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। इंटर परीक्षा की दोनों पालियों में 18900 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। डीएम महेंद्र कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिश बलों की तैनाती की है। शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसके अलावा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा संचालन को लेकर उड़नदस्ता दल और जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला मुख्यालय के बाबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा अन्य तीन अनुमंडल में एक-एक परीक्षा केंद्र को आदर्श केंद्र बनाया गया है। आदर्श केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कलम और चॉकलेट दिया गया। सदर एसडीएम कयूम अंसारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया है ताकि 4 से अधिक व्यक्ति एक जगह मजमा लगा कर एकत्रित नहीं रह सके । कुल मिलाकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है।

खगड़िया में 17 केंद्रों पर 18,501 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल
खगड़िया जिले के 17 केंद्रों पर सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में इंटर बोर्ड की सैद्धान्तिक परीक्षा शुरू हुई। केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान वीक्षक परीक्षार्थियों की गहन जांच की। प्रवेश पत्र और कलम के अलावा अन्य किसी तरह के सामान नहीं ले जाने दिया गया। सदर अनुमंडल में 11 और गोगरी अनुमंडल में छह केंद्र बनाये गए हैं।  दोनों अनुमंडल में दो- दो केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया है। गोगरी में एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने मॉडल परीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया।

मधेपुरा में 29018 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल
मधेपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हुई। गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। जूता पहन कर पहुंचने वाले छात्र- छात्राओं को खाली पैर अपनी सीट पर जाना पड़ा। जिले में 35 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही है। 29018 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

कटिहार में 32 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू 
कटिहार जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई । इंटर की परीक्षा में 18688 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। जिलाधिकारी पूनम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की है। शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। परीक्षा संचालन को लेकर उड़नदस्ता दल एवं जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के 2 परीक्षा केंद्र उच्च विद्यालय बीएमपी 7 एवं मेरी इमा कुलेट स्कूल बरमसिया को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत 25 केंद्रों के 200 गज के परिधि के अंदर धारा 144 लागू कर दिया है ताकि 4 से अधिक व्यक्ति एक जगह मजमा लगा कर एकत्रित नहीं रह सके । कुल मिलाकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है।

किशनगंज में आर्ट्स संकाय में सबसे अधिक 3385 छात्रा शामिल 
किशनगंज में सोमवार से जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू हुई। परीक्षा में 8061 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। आर्ट्स संकाय में सबसे अधिक 3385 छात्रा शामिल हुई हैं। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सघन जांच के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया। छात्र और छात्राएं सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचने लगे थे।

लखीसराय में 18 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू
लखीसराय जिले के कुल 18 केंद्रों पर सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक किसी भी केंद्र से परीक्षार्थियों के कदाचार के आरोप में निष्कासन की सूचना नहीं है। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हो रही है। डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालित करने की कोशिश में लगे हैं। आर लाल कॉलेज परिसर में लगी बाइकों पर पदाधिकारियों ने सख्ती बरती और बाइकों का हवा खोल दिया गया।

बांका जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर 1800 स्टूडेंट्स दे रहे परीक्षा
बांका जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से इंटर की परीक्षा शुरू हुई है शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है इंटर परीक्षा में करीब 1000 छात्र एवं 800 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है

सहरसा में 18 केंद्रों पर परीक्षा शुरू
सहरसा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरु हो गई। परीक्षा में 18972 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। केन्द्र के गेट पर छात्रों की गहन जांच की गई। इधर जिले के सभी 18 केन्द्रों पर परीक्षा चल रही है। डीएम डॉ शैलजा शर्मा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker