उत्तराखंडः धनोल्टी में 11वीं बार हुई बर्फबारी, चलीं सर्द हवाएं
पर्यटक स्थल धनोल्टी में शनिवार शाम 7:00 बजे करीब मौसम का मिजाज बदलते ही सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गईl वही देर रात से बर्फबारी शुरू हो गई है अभी तक 2 इंच के करीब बर्फ जमीन पर टिक गई है l
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में शनिवार को सुबह के समय धूप खिली रही शाम को अचानक मौसम के करवट बदलते ही देर रात को बर्फ गिरनी शुरू हो गई अभी तक 2 इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है जबकि सुरकंडा, नाग टिब्बा की ऊंची चोटिया बर्फ से ढक गई है
वही तापमान में आई भारी गिरावट के चलते कंप कपाती ठंड से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है l
बताया कि धनोल्टी में जनवरी माह में 11 बार बर्फ गिर चुकी है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है ,बर्फबारी होने से क्षेत्रवासियों को बिजली पानी के साथ ही अन्य समस्याओं से कई दिनों तक जूझना पड़ता है