गैंगरेप के बाद नाबालिक किशोरी की हत्या कर शव जलाया
घर में 10 वर्षीय भाई के साथ अकेली रह रही किशोरी के साथ उसके ही रिश्ते के लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद किशोरी की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। इसके बाद उसका शव श्मशान में ले जाकर जला दिया। परिवार के लोगों ने ही मामला दबाने के लिए बनारस में रह रहे माता-पिता को सूचना नहीं दी। गांव वालों ने फोन किया तो दो दिन बाद परिजन गांव पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक फरीदपुर के एक गांव का मजदूर पत्नी के साथ बनारस में मजदूरी करने गया था। गांव में उसकी नाबालिग बेटी और दस वर्षीय बेटा घर में रह रहा था। 26 जनवरी को किशोरी का भाई गांव के स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह देखने चला गया। इसी बीच घर में किशोरी को अकेला पाकर गांव के राजेश और मुकेश घर में घुस आए और किशोरी से गैंगरेप किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। नग्न हालत में ही उसे फंदे पर लटका दिया। इसके बाद वे घर से निकल ही रहे थे कि किशोरी का भाई आ गया। उसने शव लटका देखकर चीख-पुकार की तो गांव के तमाम लोग पहुंच गए।
आरोप है कि आरोपी दूर के रिश्तेदार हैं इसलिए परिवार के लोगों ने ही उनको बचाने के लिए परिजनों को बगैर सूचना दिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करा दिया। गांव वालों ने फोन किया तो दो दिन बाद लड़की के माता-पिता लौटे और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश जारी है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।